आदेश / फरार जीतू सोनी के 11 फ्लैट कुर्क करने के आदेश, वारंट के बाद भी उपस्थित नहीं हो रहा

जमानती व गिरफ्तारी वारंट और सार्वजनिक सूचना जारी होने के बाद भी जीतू काेर्ट और पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा है। ऐसे में जिला व सत्र न्यायालय ने शुक्रवार काे जीतू के साउथ तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न (होराइजन स्टूडियो) में 11 फ्लैट कुर्क करने के आदेश दिए। 


जिला लोक अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख के मुताबिक सोनी के हाजिर नहीं होने पर उसकी संपत्ति कुर्क किए जाने का आवेदन पेश किया गया था। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र आर्य की कोर्ट के समक्ष शुक्रवार को इस आवेदन पर सुनवाई हुई। कोर्ट को बताया एमआईजी थाने में मुंबई निवासी रवींद्र पंडित नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके प्लाॅट पर जीतू ने कब्जा कर अखबार का दफ्तर खोल लिया है। इस मामले में पुलिस को पूछताछ करना है, लेकिन जीतू हाजिर नहीं हो रहा।


कोर्ट ने साउथ तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न (होराइजन स्टूडियो) में फ्लैट नंबर 203, 220, 303, 306, 314, 408, 409, 410, 411, 412, 413, 414 को कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस, प्रशासन ने जीतू की अन्य संपत्ति भी कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



Popular posts
लॉकडाउन गाइडलाइन आम लोगों के लिए / लिफ्ट के इस्तेमाल के भी नियम तय किए गए, लॉकडाउन के दौरान शादी में भीड़ जुटाई तो एक साल की सजा का प्रावधान
नई व्यवस्था / कारोबारियों को अब ट्रे में रखी मिठाई के रेट कार्ड पर यह भी डिस्प्ले करना होगा- ‘कब बनी है और कब तक खा सकते हैं’
कोरोना दुनिया में LIVE / 176 देशों में संक्रमण और 8,969 मौतें: भीड़ रोकने के लिए अमेरिका अंतिम संस्कार की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा; चीन में पहली बार 24 घंटे में कोई मामला नहीं
लॉकडाउन में प्राइवेट क्लीनिक का हाल / देश की आधी आबादी इलाज के लिए यहीं आती है, लेकिन लॉकडाउन में या तो ये बंद हैं या घंटे-दो घंटे ही खुल रही हैं
दिल्ली / दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर गृहमंत्री शाह बोले- पुलिस किसी की दुश्मन नहीं; वह जाति या धर्म देखकर काम नहीं करती