एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट और एक चार्टर्ड की लैंडिंग / लाइफ लाइन फ्लाइट, दिल्ली से आईं जरूरी दवाइयां और टेस्टिंग किट

एअर इंडिया की सहयोगी कंपनी अलाइंस एयर ने मंगलवार को फ्लाइट में दवाइयां और टेस्टिंग किट दिल्ली से भोपाल भेजीं। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम का कहना है कि लोगों को जरूरी दवाइयां व टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाने के लिए 100 किलो का कार्गो यहां  पहुंचा गया है। जिस फ्लाइट से यह आया है उसे लाइफ लाइन फ्लाइट नाम दिया गया है। वहीं, एक पेशेंट को भोपाल से दिल्ली पहुंचाने के लिए एक चार्टर्ड मेडिकल एटीआर भी भोपाल से रवाना किया गया। हालांकि फ्लाइट आने और जाने के बाद एयरपोर्ट पर सैनिटाइजेशन भी किया गया।


पेशेंट को लेकर विमान दिल्ली रवाना


1 घंटे ही रुका एटीआर  
एक अन्य विमान वीटी-एसीजी एआरआर विमान एयरपोर्ट पर सुबह 10:52 बजे आया और 11:53 बजे पेशेंट को लेकर दिल्ली रवाना हाे गया।


100 किलो का कार्गो


अलाइंस एयर की 91-945 नंबर की स्पेशल कार्गो फ्लाइट सुबह 11:36 बजे भोपाल आई और सामान उतारने के बाद दोपहर 12:19 बजे मुंबई रवाना हो गई।



Popular posts
लॉकडाउन में प्राइवेट क्लीनिक का हाल / देश की आधी आबादी इलाज के लिए यहीं आती है, लेकिन लॉकडाउन में या तो ये बंद हैं या घंटे-दो घंटे ही खुल रही हैं
कब होगी परीक्षा / अगला सत्र बचाने यूजी-पीजी में जनरल प्रमोशन देना ही विकल्प
लॉकडाउन गाइडलाइन आम लोगों के लिए / लिफ्ट के इस्तेमाल के भी नियम तय किए गए, लॉकडाउन के दौरान शादी में भीड़ जुटाई तो एक साल की सजा का प्रावधान
अब तक 160 केस / लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू, भोपाल में करीब 2.5 लाख आबादी क्वारैंटाइन, इनके कॉन्टेक्ट में आए 9 लाख लोगों का कोरोना सर्वे