इंदौर / सफाई के दौरान बस में यात्री की लाश मिली, जोधपुर से सवारियां लेकर आई थी बस

राजस्थान के जोधपुर से चलकर इंदौर आई हंस ट्रेवल्स की बस में एक यात्री की लाश बरामद की गई। यहां बस की सफाई के दौरान कर्मचारी ने लाश देखी, तो पुलिस को सूचना दी।



तुकोगंज पुलिस के अनुसार, लाश की पहचान इंदौर के स्कीम नंबर 78 में रहने वाले 45 वर्षीय कमलेश गुर्जर के रूप में की गई है। परिजन को सूचना देकर लाश को पोस्टमाॅर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


युवक के छोटे भाई रमन गुर्जर के अनुसार मृतक इंदौर की एक कंपनी में काम करता था और कंपनी के काम से ही जोधपुर गया था। गुरुवार रात वह जोधपुर से इंदौर आने के लिए बस में सवार हुआ था। मामले में पुलिस बस ड्राइवर, कंडक्टर और ट्रेवल्स के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।



Popular posts
लॉकडाउन गाइडलाइन आम लोगों के लिए / लिफ्ट के इस्तेमाल के भी नियम तय किए गए, लॉकडाउन के दौरान शादी में भीड़ जुटाई तो एक साल की सजा का प्रावधान
अब तक 160 केस / लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू, भोपाल में करीब 2.5 लाख आबादी क्वारैंटाइन, इनके कॉन्टेक्ट में आए 9 लाख लोगों का कोरोना सर्वे
लॉकडाउन में प्राइवेट क्लीनिक का हाल / देश की आधी आबादी इलाज के लिए यहीं आती है, लेकिन लॉकडाउन में या तो ये बंद हैं या घंटे-दो घंटे ही खुल रही हैं
कोरोना दुनिया में LIVE / 176 देशों में संक्रमण और 8,969 मौतें: भीड़ रोकने के लिए अमेरिका अंतिम संस्कार की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा; चीन में पहली बार 24 घंटे में कोई मामला नहीं
नपा में ड्रामा / 3 महीने 12 दिन बाद फिर अमीता बनीं नपाध्यक्ष; जांच के बाद आखिरी फैसला शासन ही लेगा