दिल्ली / दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर गृहमंत्री शाह बोले- पुलिस किसी की दुश्मन नहीं; वह जाति या धर्म देखकर काम नहीं करती

शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम किसी जाति या धर्म देखकर पुलिस नहीं करती। जरूरत पर हर किसी की मदद करती है, वह किसी की दुश्मन नहीं। पुलिस शांति की दोस्त है, व्यवस्था की दोस्त है, इसलिए सैदव उसका सम्मान किया जाना चाहिए। रविवार को यह बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस के मौके पर कहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हवाला देते हुए कहा हमें समझना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है, इसलिए उसकी केवल आलोचना या उपद्रवियों की तरफ से उन्हें निशाना बनाना ठीक नहीं है।


उनके काम को भी समझना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा दिल्ली पुलिस न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के महानगरों में अग्रणी पुलिस है। सरदार पटेल की बात का उल्लेख करते हुए पुलिस को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को नरम रहना चाहिए लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए उपद्रवियों से नागरिकों को परेशानी न हो। इस मौके पर शाह ने दिल्ली पुलिस के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी। बाटला हाऊस एनकाउंटर में शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा को भी श्रंद्धाजलि दी गई।


चुने गए बेस्ट 3 थाने, सदर बाजार पहले नंबर पर
न्यू पुलिस लाइन किंग्सवे कैम्प ग्राउंड स्थित आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस के बेस्ट तीन थाने भी चुने गए। इनमें पहले नंबर पर सदर बाजार थाना, दूसरे पर कालकाजी और तीसरे स्थान पर फर्श बाजार थाना रहा। इन तीनों ही थाने के एसएचओ अशोक कुमार, संदीप घई व अशोक कुमार ने गृह मंत्री से ट्रॉफी हासिल की। इस मौके पर पहली महिला आईपीएस व पुदुचेरी की एलजी किरन बेदी, एलजी अनिल बैजल, सीपी अमूल्य पटनायक भी मौजूद थे।


राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पुलिस पदक हरेंद्र को
स्थापना दिवस समारोह में शाह ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदक से सम्मानित किया। 2 नवंबर, 2019 को तीस हजारी कांड में वकीलों से हुए विवाद को सधे तरीके से हैंडल करने वाले आईपीएस हरेंद्र कुमार सिंह को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पुलिस पदक से नवाजा गया। डीसीपी मोहम्मद अख्तर, एसीपी मीना नायडू, हरीश चंद्र, मोहन सिंह, महेश कुमार, महेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, चंदा सहजवानी, किरन सेठी, भैरों सिंह, को भी सम्मानित किया गया।



Popular posts
लॉकडाउन गाइडलाइन आम लोगों के लिए / लिफ्ट के इस्तेमाल के भी नियम तय किए गए, लॉकडाउन के दौरान शादी में भीड़ जुटाई तो एक साल की सजा का प्रावधान
नई व्यवस्था / कारोबारियों को अब ट्रे में रखी मिठाई के रेट कार्ड पर यह भी डिस्प्ले करना होगा- ‘कब बनी है और कब तक खा सकते हैं’
कोरोना दुनिया में LIVE / 176 देशों में संक्रमण और 8,969 मौतें: भीड़ रोकने के लिए अमेरिका अंतिम संस्कार की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा; चीन में पहली बार 24 घंटे में कोई मामला नहीं
लॉकडाउन में प्राइवेट क्लीनिक का हाल / देश की आधी आबादी इलाज के लिए यहीं आती है, लेकिन लॉकडाउन में या तो ये बंद हैं या घंटे-दो घंटे ही खुल रही हैं