सीहोर / भाजपा के 106 विधायकों के साथ पूर्व सीएम ने खेला क्रिकेट, शिवराज सिंह चौहान बोले- हम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं

प्रदेश की सत्ता बदलने के लिए तैयार भाजपा के सभी विधायक सीहोर के रिसोर्ट में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में पूरे शहर की नजर ग्रेसेस रिसोर्ट में विधायकों की गतिविधियों पर बनी हुई है। बुधवार को सुबह के समय नाश्ते में सभी विधायकों ने सीहोर की कचौरी और भाऊखेड़ी की मावाबाटी का लुत्फ उठाया। दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यहां पहुंचे।  सभी विधायकों ने कभी गेंदबाजी तो कभी बल्लेबाजी करते हुए अपना तनाव दूर किया। 


बता दें कि विधानसभा फ्लोर टेस्ट की संभावनाओं के चलते सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे भारतीय जनता पार्टी अपने सभी विधायकों को लेकर सीहोर के ग्रेसेस रिसोर्ट पहुंची थी। तब से सभी विधायकों ने यहीं डेरा डाल रखा है। 


आज आ सकता है सुप्रीम कोट का फैसला


हालांकि कुछ विधायक रात के समय सोने के लिए क्रिसेंट रिसोर्ट भी पहुंचते हैं। लेकिन पूरे दिन ये लोग ग्रेसेस रिसोर्ट में भी बिताते हैं। ऐसे में पूरे शहरवासियों की उत्सुकता ग्रेसेस रिसोर्ट में चल रही गतिविधियों को लेकर बनी हुई है। फ्लोर टेस्ट के संबंध में याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर होने के बाद अब सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को अपना फैसला दे सकता है। पूर्व सीएम श्री चौहान के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।



Popular posts
कोरोना दुनिया में LIVE / 176 देशों में संक्रमण और 8,969 मौतें: भीड़ रोकने के लिए अमेरिका अंतिम संस्कार की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा; चीन में पहली बार 24 घंटे में कोई मामला नहीं
अब तक 160 केस / लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू, भोपाल में करीब 2.5 लाख आबादी क्वारैंटाइन, इनके कॉन्टेक्ट में आए 9 लाख लोगों का कोरोना सर्वे
लॉकडाउन गाइडलाइन आम लोगों के लिए / लिफ्ट के इस्तेमाल के भी नियम तय किए गए, लॉकडाउन के दौरान शादी में भीड़ जुटाई तो एक साल की सजा का प्रावधान
एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट और एक चार्टर्ड की लैंडिंग / लाइफ लाइन फ्लाइट, दिल्ली से आईं जरूरी दवाइयां और टेस्टिंग किट
कब होगी परीक्षा / अगला सत्र बचाने यूजी-पीजी में जनरल प्रमोशन देना ही विकल्प